मीनाक्षी हल्के, आर राजेश को झटका, टूरिज्म में चर्चित रहे कुर्वे को हेल्थ

19 आईएएस एवं 11 पीसीएस अधिकारी इधर-उधर; आवास, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे अहम विभागों में हुए बदलाव

By
Adda Insider
Adda Insider: Your Voice, Your News. From the bustling streets of Dehradun to the remote corners of the Himalayas, Adda Insider serves as Uttarakhand’s trusted news...
4 Min Read
Highlights
  • 19 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले व दायित्व बदले गए। आवास, स्वास्थ्य एवं पेयजल सहित विभिन्न विभागों में फेरबदल हुआ।

 

विशेष संवाददाता, देहरादून। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने शनिवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 19 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले एवं दायित्व में बदलाव किया है। इस व्यापक बदलाव के तहत आवास, स्वास्थ्य, पेयजल, सहकारिता, नियोजन, आयुष समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव बदले गए हैं, साथ ही हाल ही में पदोन्नत होकर सचिव बने अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम का बोझ हल्का

ताजा फेरबदल में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से आवास, मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटा ली गई है। उन्हें फिलहाल कोई नया विभाग नहीं सौंपा गया है। जबकि सचिव सीएम, शैलेश बगौली से पेयजल विभाग लेकर उसे रणवीर सिंह चौहान को सौंपा गया है, जबकि चौहान से राज्य संपत्ति विभाग की जिम्मेदारी हटाई गई है।

सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य महकमे की कमान

पिछले करीब साढ़े तीन साल से स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे डॉ. आर राजेश कुमार से लेकर अब स्वास्थ्य सेवाओं की बागडोर सचिन कुर्वे को सौंपी गई है। उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, आयुक्त स्वास्थ्य तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेल्थ सिस्टम का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। कुर्वे के पास पहले से नागरिक उड्डयन विभाग है। कुछ समय पहले तक पर्यटन विभाग संभाल रहे सचिव कुर्वे पर अधिक सक्रियता ना दिखाने से लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ उनकी पटरी ना बैठ पाने जैसी चर्चाएं सुनीं जाती रहीं। अब स्वास्थ्य महकमे में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ सचिन कुर्वे की जोड़ी कितनी जमती है, इस पर सबकी नज़रें रहेंगी।

हाल में सचिव बने डॉ. अहमद इकबाल को सहकारिता विभाग का प्रभार मिला है, जो पहले पशुपालन सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के पास था। वहीं, डॉ. आर. राजेश कुमार से स्वास्थ्य विभाग लेकर उन्हें आवास, राज्य संपत्ति विभाग और मुख्य प्रशासक आवास विकास प्राधिकरण का उत्तरदायित्व दिया गया है।

अन्य प्रमुख बदलाव

दीपेंद्र चौधरी से सचिवालय प्रशासन व आयुष विभाग हटाए गए हैं।
विनोद कुमार सुमन से सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी ले ली गई है।
रंजना राजगुरु को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है।
आनंद स्वरूप को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सौंपे गए हैं।
देव कृष्ण तिवारी को नियोजन विभाग का दायित्व मिला है।
राजेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में हुई हलचल

सरकार ने 11 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। अरविंद पांडेय को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार शुक्ला रुद्रप्रयाग से एसडीएम हरिद्वार बनाए गए हैं, जबकि नुपुर को पौड़ी से हटाकर डोईवाला चीनी मिल का अधिशासी निदेशक बनाया गया है। प्रत्युष सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, देहरादून के अलावा अब संयुक्त सचिव एमडीडीए का पदभार भी संभालेंगे। इसके अलावा, राहुल शाह (एसडीएम नैनीताल से ऊधमसिंह नगर), संदीप कुमार (एसडीएम टिहरी से पौड़ी) और ललित मोहन तिवारी (एसडीएम बागेश्वर से पिथौरागढ़) सहित अन्य अधिकारियों के भी पद परिवर्तन किए गए हैं।

माना जा रहा है कि यह प्रशासनिक फेरबदल आगामी विधानसभा सत्र और वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में विकास कार्यों के लक्ष्यों को पूरा करने की रणनीति का हिस्सा है। नई टीम के साथ सरकार प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई गति एवं पारदर्शिता लाने की उम्मीद कर रही है।

Share This Article
Follow:
Adda Insider: Your Voice, Your News. From the bustling streets of Dehradun to the remote corners of the Himalayas, Adda Insider serves as Uttarakhand’s trusted news companion. Our daily digital portal keeps you updated on the go, while our weekly print edition offers a curated look at the week’s biggest stories. We aren't just reporting news; we are documenting the spirit of Uttarakhand.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *