रुद्रपुर। रविवार को कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बेहड़ से फोन पर बात की है और मामले की जांच के आदेश दिए। जानकारी के मुताबिक सौरभ रविवार शाम को आवास विकास इलाके में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकला था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनको निशाना बनाया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर लाठियों और रॉड से हमला कर दिया और फिर फरार हो गए। सौरभ को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

ज्ञात हो कि तिलक राज बेहड़ किच्छा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। बेहड़ का परिवार आवास विकास रुद्रपुर में रहता है और उनका छोटा बेटा सौरभ बेहड़ आवास विकास से पार्षद है। बताया गया है कि रविवार शाम को पूर्व में हुए विवाद के मामले में पंचायत के लिए सौरभ आवास विकास चौकी जा रहे थे। जब वह आवास विकास पहुंचे तो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके स्कूटी को लात मारकर उनको नीचे गिराकर बदमाशों ने उनको बेरहमी से पीटा। शोर-शराबा मचने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश फ़रार हो गए जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बेहड़ पुत्र को निजी अस्पताल ले जाया गया।
कांग्रेस विधायक ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी पर बुलाया और फिर उस पर सुनियोजित हमला हुआ।

